पटना, जुलाई 28 -- जदयू नेता कुणाल अग्रवाल ने सोमवार को कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। सदाकत आश्रम में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावारू और प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम की मौजूदगी उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता ली। इस मौके पर अल्लावारू ने कहा कि लगातार दूसरे दलों से ऊर्जावान नेताओं का कांग्रेस में आना इस बात का संकेत है कि बिहार में बदलाव की लहर शुरू हो चुकी है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि कुणाल अग्रवाल सक्रिय राजनीतिक कार्यकर्ता हैं। वे जदयू में प्रदेश महासचिव रहे हैं। इससे पहले वे युवा जदयू में झारखंड प्रभारी का पद भी संभाल चुके हैं। इस अवसर पर कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान, विधान परिषद में दल के नेता मदन मोहन झा, अनुराग चंदन आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...