जामताड़ा, जनवरी 21 -- चोरी के मोबाइल के साथ आरोपी धराया मिहिजाम, प्रतिनिधि। आसनसोल रेल मंडल में यात्रियों के सामान की बढ़ती चोरी को देखते हुए वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त राहुल राज के निर्देश पर विशेष निगरानी टीम गठित की गई। इसी क्रम में चित्तरंजन स्टेशन पर मंगलवार की शाम को आरपीएफ आउट पोस्ट और जीआरपी की संयुक्त टीम ने प्लेटफॉर्म पर सघन जांच और ट्रेन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पूर्वांचल एक्सप्रेस 15047 से एक युवक मोबाइल छीनकर भाग रहा था। आईपीएफ कुल भूषण सिंह के नेतृत्व में टीम ने उक्त आरोपी को पकड़ लिया। पकड़े गए युवक की पहचान उज्ज्वल दॉन के रूप में हुई। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से दो चोरी के मोबाइल फोन बरामद किए गए। जिनके कोई वैध दस्तावेज नहीं थे। जीआरपी पीपी प्रभारी बिमल कुमार ने बताया कि आरोपी पहले भी चित्तरंजन थाना क्षेत्र में चोरी क...