जामताड़ा, नवम्बर 18 -- संशोधित/चिरेका प्रशासन की बड़ी कार्रवाई : चित्तरंजन में 16 अनधिकृत क्लब ध्वस्त, स्थानीयों में नाराजगी मिहिजाम,प्रतिनिधि। चिरेका प्रशासन ने मंगलवार को रेल नगरी क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाते हुए कुल 16 अनाधिकृत क्लबों को जेसीबी की मदद से ध्वस्त कर दिया। इस कार्रवाई में आरपीएफ, इंजीनियरिंग विभाग और आईओडब्ल्यू टीम शामिल रही। हालांकि, मौके पर पश्चिम बंगाल चित्तरंजन पुलिस की अनुपस्थिति को लेकर स्थानीय लोगों ने नाराज़गी और असंतोष व्यक्त किया। ध्वस्तीकरण की जद में आए क्लबों में बोऊ मार्केट स्थित श्रद्धांजलि क्लब, गोल्ड मोहर यंग एथलेटिक क्लब, 26 नंबर यूथ सेंटर क्लब, 30 नंबर रोड नेताजी क्लब, 37 नंबर भारत संघ क्लब, 24 नंबर यूथ डेवलपमेंट क्लब, 25 नंबर मिलन संघ, 31 नंबर सबूजमेला क्लब, 29 नंबर अभिजन क्लब,...