जामताड़ा, दिसम्बर 9 -- किसानों के 25 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ जामताड़ा,प्रतिनिधि। जिले के युवा किसानों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए कृषि विज्ञान केंद्र में 25 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का मंगलवार को शुभारंभ किया गया। आयोजित प्रशिक्षण में किसानों को स्वावलंबी बनाने के लिए वैज्ञानिक तकनीक से खेती का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमें किसानों को फूल फल सब्जी की खेती के बारे में जानकारी दी जा रही है। कृषि विज्ञान केंद्र के प्रधान वैज्ञानिक डॉ अशोक कुमार ने कहा कि युवा किसानों को 25 दोनों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसमें इन्हें फल फूल तथा सब्जी की खेती के बारे में जानकारी दी जा रही हैं। कैसे किसान ग्राफ्टिंग विधि से अपने फसल का विकास कर ज्यादा उत्पादन करें। वह खुद तो आत्मनिर्भर बने हैं दूसरे को भी कैसे प्रेरित करें इसका प्रशि...