शामली, जून 3 -- गंगोह थानाक्षेत्र के चाऊपुरा स्थित सरकारी स्कूल की छत से चोरी हुए सौर ऊर्जा प्लेट सहित अन्य उपकरणों के चोरी के दर्ज मामले मे पुलिस ने चौसाना के दो दुकानदारों को हिरासत मे लेकर चोरी का सामान बरामद किया है। पुलिस कार्यवाही से बाजार मे हडकम्प मच गया। गंगोह पुलिस ने बताया कि आरोपी दुकानदारों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बताया कि बीती 28 मई की रात अज्ञात चोरों ने चाऊपुरा स्थित प्राथमिक विद्यालय की छत पर लगे चार सोलर पैनल, दो बैटरी और एक इनवर्टर चोरी कर लिए थे। मामले में कुंडा पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। मुखबिर के आधार पर पुलिस को पता चला कि चोरी का सामान चौसाना में कुछ दुकानदारों द्वारा खरीदा गया है।सोमवार को कुंडाकलां पुलिस चौकी प्रभारी महिपाल टीम के साथ चौसाना पहुंचें और गंगोह बस ...