रामगढ़, जून 25 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। गिद्दी सी परियोजना लोकल सेल में अवैध वसूली के मामले की जांच कर रही सीबीआई की टीम ने मंगलवार को दबिश दी। इस दौरान सीबीआई की लगभग 60 सदस्यीय टीम ने गिद्दी सी परियोजना कार्यालय, डाड़ी में अजय दास, अरुण लाल, होसिर में मो तबारक, डोकाबेड़ा में मो इसराइल के घर सहित हजारीबाग और रामगढ़ जिला में कुल नौ जगहों पर पूछताछ और जांच पड़ताल किया। गिद्दी सी परियोजना कार्यालय में डीएसपी डीएसपी कुलदीप कुमार, तापेश पचौरी सहित उच्च अधिकारियों के नेतृत्व में सीबीआई टीम ने नौ जगहों पर जांच पड़ताल किया। टीम में शामिल अधिकारी ने बताया गिद्दी सी परियोजना लोकल सेल में अवैध वसूली के मामले में 20 जून को दर्ज प्राथमिकी में आठ लोगों को नामजद किया गया है। जिसमें सीसीएल के अधिकारी अनिल कुमार, कर्मी दीपक कुमार और नरेश कुमार के अलावे ...