हाथरस, सितम्बर 14 -- हाथरस। डीएपी और यूरिया की जरूरत को लेकर किसान जनपद की विभिन्न सहकारी समितियों पर सुबह ही लाइन लगाकर खडे हो जाते हैं तब भी उन्हें खाद नहीं मिल रही है। शनिवार को मथुरा-बरेली मार्ग स्थित सलेमपुर गांव की बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति पर रबी सीजन के लिए डीएपी खाद मिलने की सूचना मिलने पर किसान सुबह पॉच बजे से ही समिति पर पहुंच गये। सुबह 10 बजे तक समिति परिसर में सैकड़ों किसानों की भीड़ जमा हो गई। समिति कर्मचारियों के पहुंचने के बाद किसानों से आवश्यक दस्तावेज लेकर टोकन वितरण की प्रक्रिया शुरू की गई। खाद लेने के लिए किसान कतार में लगे रहे। किसानों को खाद वितरण शुरू होने में देरी के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। देर तक वितरण कार्य शुरू न होने से किसान परेशान दिखाई दिए कि कहीं शाम को बिना डीएपी के खाली हाथ ...