रामगढ़, अगस्त 25 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। भुरकुंडा रिवर साइड स्थित चीफ हाउस कॉलोनी में एक माह के भीतर दूसरी बार नकाबपोश बदमाश ने एक ही घर को निशाना बनाया। सोमवार सुबह करीब 8 बजे सुशील शर्मा की पुत्रवधु अंजलि देवी पर उस समय हमला हुआ जब वह घर पर अकेली थीं। नकाबपोश बदमाश मुख्य दरवाजे से घर में दाखिल हुआ और अलमारी खंगालने लगा। तभी अंजलि देवी वहां पहुंच गईं, जिस पर बदमाश ने ब्लेड से हमला कर दिया, जिससे उनका हाथ जख्मी हो गया। जैसे ही उन्होंने परिजनों को फोन करने की कोशिश की, बदमाश ने उनका मोबाइल छीन कर जमीन पर पटक दिया। शोर सुनकर पड़ोसी ने गेट पर आवाज लगाई, जिसे सुनकर बदमाश पीछे के रास्ते से भाग निकला। इससे पहले 24 जुलाई को भी नकाबपोश ने इसी घर में घुस कर अंजलि देवी से सोने का मंगलसूत्र और ढोलना लूट लिया था। तब भी वह घर में अकेली थीं। लगातार...