रामगढ़, जुलाई 24 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। जुबिली कॉलेज भुरकुंडा की सचिव डॉ उर्मिला सिंह ने बुधवार को कॉलेज का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कॉलेज के विभिन्न विभागों का गहन निरीक्षण करने के बाद सभी शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मियों के साथ बैठक की। इसमें उन्होंने नियमित, गुणवत्तापूर्ण शिक्षण, अनुशासन और सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने पर बल दिया। उन्होंने शिक्षकों से आपसी सामंजस्य, गरिमापूर्ण व्यवहार और छात्र-हित में कार्य करने की अपील की। बैठक में कॉलेज के प्राचार्य डॉ एकेएस झा, प्रो अर्जुन मिश्रा, प्रो बालकृष्ण, प्रो राजेश कुमार, डॉ एसपी पांडेय, टीके झा, प्रो सुनील कुमार, प्रो मनोज कुमार, डॉ अरूण सिंह, डॉ एसएस पांडेय, डॉ गोपाल विश्वकर्मा, सुरेश सिंह, डॉ एसपी दांगी, प्रो मनोज दास, प्रो मनोज प्रसाद, डॉ बालमुकुंद सिंह, कृष्णा, दीपक, सोमनाथ,...