रामगढ़, जुलाई 5 -- कुजू, निज प्रतिनिधि। कुजू कुंदरियाबांध स्थित परवरिश एजुकेयर स्कूल में वन महोत्सव सप्ताह के तहत कार्यक्रम अयोजित किया गया। वन महोत्सव सप्ताह 1 से 7 जुलाई तक चलेगा। मौके पर विद्यालय परिसर में स्कूल के बच्चों ने शिक्षकों के साथ मिलकर पौधारोपण किया। वहीं पत्तों से कोलाज व पोस्टर बनाए गए। जबकि वाद- विवाद प्रतियोगिता में हरियाली की ओर एक कदम विषय पर छः से नौवीं तक के बच्चे ने भाग लेकर वृक्षों के महत्व पर विचार प्रस्तुत किया। विद्यालय निदेशक शैलेंद्र कुमार व प्रबंधन निदेशक विकास कुमार सिंह ने सभी को वन महोत्सव की शुभकामनाएं दी। शैलेंद्र कुमार ने पेड़- पौधे को मानव जीवन का आधार बताया। कहा कि प्रकृति के साथ हमारा रिश्ता केवल उपयोग का नहीं, बल्कि संरक्षण व स्नेह का भी है। उन्होंने सबों को कम से कम एक पौधा लगाकर देखभाल करने की बात...