बोकारो, अगस्त 26 -- गोमिया/कथारा, प्रतिनिधि। सीसीएल स्वांग कोलियरी के सुरक्षा प्रभारी नुरुल होदा पर अज्ञात हमलावरों ने रविवार को हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। सहकर्मी प्रदीप महतो भी थे। नुरुल होदा स्वांग कोलियरी ऑफिस से बाइक पर गोविंदपुर जीरो प्वाइंट जा रहे थे, तभी स्वांग फिल्टर प्लांट के पास घात लगाए बैठे दो व्यक्तियों ने रोक लिया और डंडों से बेरहमी से पिटाई कर दी। हमले में उनके सिर व हाथ में गंभीर चोट आई है। हमलावरों ने मारपीट के दौरान धमकी दिया कि चोरी करने में बाधा क्यों डालते हो। इसके बाद वे स्वांग की ओर भाग निकले। घायल सुरक्षा प्रभारी किसी तरह जीरो प्वाइंट पहुंचे और घटना की जानकारी पीओ अनिल कुमार तिवारी को दी। उन्हें तुरंत एंबुलेंस से सीसीएल कथारा क्षेत्रीय अस्पताल भेजा गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए ...