इटावा औरैया, नवम्बर 10 -- फोटो 28 रेलवे स्टेशन पर पैदल मार्च करते डीएम और एसएसपी। इटावा, संवाददाता। दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के बाहर कार में हुए धमाके की घटना के बाद पूरे उत्तर प्रदेश में सुरक्षा को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है। राज्य स्तर पर अलर्ट जारी होने के बाद इटावा पुलिस-प्रशासन भी सक्रिय हो गया है। सोमवार रात डीएम शुभ्रांत कुमार शुक्ला और एसएसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने शहर के प्रमुख इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान अधिकारियों ने बाजारों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, प्रमुख चौराहों और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में पैदल मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के निर्देश दिए। पैदल मार्च के दौरान बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड की टीम ने रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और आसपास के क्षेत्रों में संदिग्ध लोगों और वाहनों की त...