बोकारो, मई 3 -- गोमिया। बैंक मोड़ स्थित एलआईसी शाखा में शुक्रवार को बीमा कर्मचारी संघ गोमिया के सौजन्य से निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में क्षेत्र के 65 लोगों की आंखों की जांच की गई और आवश्यक चिकित्सकीय सलाह प्रदान की गई। नेत्र जांच संजीव नेत्रालय बोकारो के प्रसिद्ध नेत्र विशेषज्ञ कोकन सरकार द्वारा की गई। बीमा कर्मचारी संघ के अध्यक्ष राजेश शर्मा, सचिव संजीव कुमार सिंह, प्रकाश गुप्ता, चंदन प्रसाद, मनोज कुमार, राकेश कुमार एवं उमाशंकर प्रजापति समेत कई पदाधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...