अलीगढ़, नवम्बर 19 -- अतरौली। नगर के मौहल्ला बैसपाड़ा से परिजनों द्वारा मोबाइल न दिलाने से नाराज दो बालक लापता हो गये। गत 18 नंबवर को गये इन बच्चों के परिजनों ने पहले अपने स्तर से सुराग लगाने की कोशिश की मगर बाद में कोतवाली में दोनों बालकों के पिता की ओर से कोतवाली पुलिस को तहरीर दी गयी। पुलिस ने और परिवार के लोगों ने दोनों बच्चों की खोजबीन की यह बालक अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर घूमते हुए बरामद कर दिये। 18 घंटे के अंदर बरामद दोनों बच्चों के घर आने से परिवार में खुशी का माहौल है। कोतवाली प्रभारी अंकित सिंह ने बताया कि नगर के मौहल्ला बैसपाड़ा निवासी हसीन खां का 12 वषीर्य सब्बिल और इसी मौहल्ला के रहने वाले बजददीन खां का 9 वर्षीय अचानक गायब हो गये। दोनों के पिता ने पुलिस को तहरीर दी जिसमें मुकदमा कायम करके बच्चों की तत्काल तलाश की गयी जिनको अलीगढ़ ...