साहिबगंज, फरवरी 13 -- साहिबगंज। पेयजल एवं स्वच्छता उत्पाद एवं मध निषेध विभाग मंत्री योगेन्द्र प्रसाद की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक गुरूवार को आयोजित की गई। इस बैठक में संबंधित जिलों में संचालित पेयजल एवं स्वच्छता योजनाओं की प्रगति की गहन समीक्षा की गई और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए। समीक्षा बैठक में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के केंद्रीय सचिव पंकज मिश्रा, राजमहल विधायक मो. ताजुद्दीन, डीसी हेमंत सती, डीसी पाकुड़ मनीष कुमार, साहिबगंज एसपी अमित कुमार सिंह, पाकुड़ एसपी प्रभात कुमार सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। बैठक का मुख्य उद्देश्य साहिबगंज, गोड्डा और पाकुड़ जिलों में पेयजल एवं स्वच्छता से जुड़ी विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करना था। बैठ...