बरेली, जुलाई 29 -- फोटो 09- आंवला थाना में ठग महिला से बरामद हुई नकली झुमकियां और टॉप्स पुलिस कर रही है जांच, कार से आए थे ठग महिला के पास कई चेन और झुमकी मिली हैं आंवला, संवाददाता। नगर के एक सर्राफ की दुकान पर सोने की नकली टाप्स गिरवी रखने वाली महिला सहित दो ठगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। सोमवार को एक महिला पक्का कटरा बाजार स्थित सर्राफ अनमोल गुप्ता की दुकान पर आई। अनमोल गुप्ता भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष भी हैं। महिला उनकी दुकान में एक जोड़ी झुमकी 15 हजार में गिरवी रख गई। बाद में सर्राफ ने चेक कराया, तो वह झुमकीं नकली पाईं गईं। सर्राफ ने सीसीटीवी कैमरों से महिला का फोटो निकलवाया और कैमरों के माध्यम से सर्च करते हुए उन्हें पता लगा कि सरकारी अस्पताल के पास खड़ी कार में वह बै...