रुद्रपुर, जुलाई 12 -- पंतनगर, संवाददाता। गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विवि के कृषि महाविद्यालय स्थित सम्मेलन कक्ष में आयोजित कार्यक्रम भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस), उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय, भारत सरकार तथा विवि के संयुक्त तत्वावधान में हुआ। कार्यक्रम में विद्यार्थियों उत्पादों की गुणवत्ता, मानकों के महत्व और उपभोक्ता जागरूकता की जानकारी दी गई। शनिवार को हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भारतीय मानक ब्यूरो के महानिदेशक प्रमोद कुमार तिवारी (आईएएस) ने कहा कि जीबी पंत विवि देश के उन 17 प्रमुख विवि में से एक है, जहां भारतीय मानक ब्यूरो ने मानक पीठ की स्थापना की है। साथ ही, विवि के साथ एक समझौता भी किया गया है, जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों को मानकीकरण की प्रक्रिया से जोड़ने के लिए छात्र अनुभाग (स्टूडेंट चैप्टर) की ...