जामताड़ा, जनवरी 7 -- संशोधित/कोयला लदा ट्रेलर पेड़ से टकराया, कोई हताहत नहीं मिहिजाम, प्रतिनिधि। मिहिजाम-जामताड़ा मुख्य मार्ग स्थित एनएच-419 पर देर रात करीब 2:45 बजे एक कोयला लदा ट्रेलर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित पुराने बरगद के पेड़ से जा टकराया। जानकारी के अनुसार ट्रेलर चालक ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान वाहन का संतुलन बिगड़ गया और कानगोई स्थित एटीएम इलेक्ट्रिक ऑफिस के पास मुख्य सड़क किनारे खड़े बरगद के पेड़ से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर की वजह से पेड़ का बड़ा हिस्सा टूटकर पास की बिल्डिंग पर गिर गया। हालांकि इससे बिल्डिंग को हल्का नुकसान हुआ है। वहीं ट्रेलर चालक को कोई गंभीर चोट नहीं आई। घटना के बाद थोड़ी देर के लिए जाम की स्थिति बन गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने यातायात को सामान्य कराया और वाहन को जब्त कर लिया। सड़क पर गिर...