लखनऊ, दिसम्बर 12 -- - साइबर जालसाजों के चंगुल में फंसे पांच लोग, साढ़े आठ लाख रुपए गवाएं - शहर के मलिहाबाद, गुडंबा, गाजीपुर और सुशांत गोल्फ सिटी, साइबर क्राइम थाने में हुए ठगी के मामले लखनऊ, संवाददाता। साइबर जालसाज अलग-अलग पैंतरेबाजी अपनाकर लोगों को अपने ठगी के जाल में फंसा रहे हैं। आशियाना के रिटायर कर्मचारी समेत पांच करोबारियों को जालसाजों ने अपने चंगुल में फंसाकर उनके खातों से कुल चार करोड़ 28 लाख रुपए की चपत लगा दी। इनमें क्रिप्टो करेंसी में निवेश, शेयर ट्रेडिंग, सरिया के ऑर्डर, पिता का दोस्त बनकर और सीआरपीएफ जवान का स्थानांतरण होने पर उसका सामान बेचने की बात कहकर ठगी की गई। आशियाना सेक्टर जी निवासी व रिटायर अधिकारी प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें नवंबर में टोको क्रिप्टो व्हाट्सएप ग्रुप से जोड़ा गया। ग्रुप के एडमिन ने उन्हें क्रि...