बागेश्वर, जुलाई 11 -- बागेश्वर। जिला चिकित्सालय में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति का जायजा लेने पहुंचे मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) डॉ. तपन शर्मा ने निरीक्षण के दौरान कई गंभीर खामियां पाई। निरीक्षण के दौरान अस्पताल स्टाफ अपनी ड्यूटी पर मौजूद तो मिले, लेकिन अस्पताल की व्यवस्थाएं सीएमएस की कसौटी पर खरी नहीं उतर पाईं। डॉ. शर्मा ने सबसे पहले अस्पताल के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पाया कि कई वार्डों में लगे एयर कंडीशनर (एसी) बंद पड़े हैं या खराब हैं। उन्होंने अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द इन एसी को दुरुस्त कराया जाए ताकि मरीजों को गर्मी में राहत मिल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...