जामताड़ा, नवम्बर 13 -- संशोधित/कुंडहित सीएचसी में आज लगेगा रक्तदान शिविर कुंडहित, प्रतिनिधि। कुंडहित समुदाय स्वास्थ्य केंद्र में 14 नवंबर यानी आज शुक्रवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। उक्त जानकारी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नवीन कुमार ने देते हुए बताया कि जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से 14 नवंबर को कुंडहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रक्तदान शिविर का आयोजन का निर्देश दिया गया है। कहा की शिविर को सफल बनाने के लिए क्षेत्र में स्वास्थ्य कर्मियों के माध्यम से प्रचार प्रसार किया गया है ताकि अधिक से अधिक लोग शिविर में सहभागी होकर रक्तदान कर सके। कहा कि वैसे व्यक्ति जो स्वेच्छा से जरूरतमंद लोगों के उपकार के लिए ब्लड बैंक हेतु रक्तदान करना चाहते हैं वे शिविर में आकर रक्तदान कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि जिले में ऐसे बहुत जरूरतमंद मरी...