जामताड़ा, जनवरी 14 -- संशोधित/करमाटांड़: मकर संक्रांति स्नान के दौरान महिला की तालाब में डूबने से मौत करमाटांड़,प्रतिनिधि। मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर स्नान के दौरान तालाब में डूबने से 32 वर्षीय महिला की मौत हो गई। यह घटना करमाटांड़ थाना क्षेत्र के नवाडीह- रामपुर गांव स्थित कालीपोखर तालाब की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह करीब 8:00 बजे नवाडीह- रामपुर गांव निवासी मनोज सिंह की पत्नी रानो देवी तालाब में स्नान करने गई थी। इसी दौरान वह गहरे पानी में चली गई। जिससे डूबने से उसकी मौत हो गई। कुछ ही देर बाद ग्रामीणों ने महिला का शव तालाब के पानी की सतह पर देखा। शोर मचाने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए और शव को तालाब से बाहर निकाला। वहीं घटना की सूचना मिलते ही करमाटांड़ थाना प्रभारी चंदन कुमार तिवारी, एसआई विकास कुमार तिवारी ए...