जामताड़ा, दिसम्बर 6 -- संशोधित/करमाटांड़: खूंटाबांध रजक टोला में घर में घुसकर डकैती, हथियार के बल पर ढाई लाख के जेवरात व नकदी लूटे करमाटांड़,प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के खूंटाबांध रजक टोला में शुक्रवार देर रात करीब 12 बजे आठ हथियारबंद अपराधियों ने पिस्टल और हरवे हथियार के बल पर हेमलाल रजक के घर में धावा बोलकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया। इस संबंध में पीड़ित गृहस्वामी के लिखित शिकायत पर करमाटांड़ थाना कांड संख्या-117/2025 के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज किया गया है। सूत्रों के अनुसार अपराधी पहले बगल के निर्माणाधीन घर से होते हुए छत पर चढ़े और वहां से कमरे में प्रवेश किया। अंदर घुसने के बाद अपराधियों ने हेमलाल रजक की कनपटी पर पिस्टल सटा कर उन्हें अपने कब्जे में ले लिया। पीड़ित हेमलाल रजक ने बताया कि अपराधियों ने उन्हें जबरन उनके बेटे को उठाने के ल...