प्रयागराज, सितम्बर 23 -- उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की समीक्षा अधिकारी (आरओ)/सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ)-2023 प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम जारी होने के बाद संशोधित उत्तरकुंजी न आने से प्रतियोगी छात्रों में आक्रोश बढ़ रहा है। मंगलवार को दर्जनों अभ्यर्थी आयोग कार्यालय के बाहर जुटे और नारेबाजी करते संशोधित उत्तरकुंजी जारी करने की मांग की। इस संबंध में ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे आशुतोष पांडेय ने आरोप लगाया कि आयोग बार-बार गुमराह कर रहा है। 27 जुलाई को प्रारंभिक परीक्षा आयोजित हुई थी और 30 जुलाई को उत्तरकुंजी जारी की गई थी। उसमें कई प्रश्नों के उत्तर में स्पष्ट त्रुटियां और विसंगतियां थीं। इन त्रुटियों के चलते अभ्यर्थियों के 10 से 15 अंक तक प्रभावित हुए, जो कटऑफ के निकट प्रतियोगिता में निर्णायक सिद्ध हो सकते हैं। छात...