सोनभद्र, सितम्बर 22 -- अनपरा,संवाददाता। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने प्रदेश के मुख्य सचिव सेअपील की है कि आल इंडिया डिस्कॉम एसोशिएशन की मदद से पवार कारपोरेशन द्वारा तैयार निजीकरण के संशोधित आरएफपी डॉक्यूमेंट को मंजूरी न दें। पूर्वांचल एवं दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण के विरोध में लगातार चल रहे आंदोलन को लेकर संघर्ष समिति ने कहा कि नवरात्र और रामलीला के दृष्टिगत विरोध प्रदर्शन भोजन अवकाश अथवा कार्यालय समय के उपरान्त किया जाएगा जिससे बिजली आपूर्ति प्रभावित न हो और उपभोक्ताओं को कोई कठिनाई न हो। केंद्रीय पदाधिकारियों ने आरोप लगाया है कि निजीकरण की प्रक्रिया में आल इंडिया डिस्कॉम एसोशिएशन की पूरी दखलंदाजी चल रही है और निजीकरण का संशोधित आरएफपी डॉक्यूमेंट निजी घरानों की मिली भगत से डिस्कॉम एसोशिएशन द्वारा तैयार किया गया...