जामताड़ा, दिसम्बर 25 -- संशोधित/आमने-सामने बाइक की टक्कर में दो युवक घायल,घटनास्थल पर नहीं पहुंचा एंबुलेंस फतेहपुर,प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत गोविंदपुर-साहिबगंज हाइवे पर जरीडीह पेट्रोल पंप और मुर्गाबनी के बीच मंगलवार को एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गई। इस दुर्घटना में दो मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान नीमडांगल निवासी मनोज सोरेन (45 वर्ष) एवं तारापेटिया गांव निवासी रामेश्वर चौधरी (45 वर्ष) के रूप में की गई है। दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर जुट गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों मोटरसाइकिल सवार तेज रफ्तार में थे। इसी दौरान असंतुलन बिगड़ने से दुर्घटना हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ल...