गुड़गांव, दिसम्बर 21 -- गुरुग्राम। भारतीय क्रिकेट टीम के वनडे कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि जीवन में आने वाली चुनौतियां डराने के लिए नहीं, बल्कि व्यक्ति को बेहतर बनाने के लिए होती हैं। उन्होंने युवाओं से अनुशासन, धैर्य और लक्ष्य के प्रति स्पष्टता बनाए रखने की अपील की। रोहित शर्मा गुरुग्राम स्थित मास्टर्स यूनियन के वार्षिक दीक्षांत समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। रोहित शर्मा ने अपने क्रिकेट करियर के अनुभव साझा करते हुए कहा कि उनकी सफलता एक दिन में नहीं मिली। शुरुआती दौर में असफलताओं का सामना करना पड़ा, लेकिन मेहनत, आत्मविश्वास और खुद को परिस्थितियों के अनुसार ढालने की क्षमता ने उन्हें आगे बढ़ने की ताकत दी। उन्होंने कहा कि जिंदगी के अगले चरण में कदम रखना डरने की नहीं, बल्कि उत्साहित होने की बात है। उन्होंने छात्रों से कहा...