मुजफ्फरपुर, मार्च 17 -- पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को जंक्शन परिसर में जाने से रोका धार्मिक भवन तोड़ने के खिलाफ संगठनों ने किया हंगामा मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। मुजफ्फरपुर जंक्शन पर पुनर्विकास कार्य के दौरान धार्मिक भवन तोड़ने के खिलाफ कई संगठनों ने सोमवार को हंगामा व प्रदर्शन किया। परिसर में घुसने का प्रयास किया, जिन्हें पहले से वहां तैनात पुलिस, रेल पुलिस और आरपीएफ ने रोक दिया। प्रदर्शनकारियों ने रेलवे के स्थानीय पदाधिकारी से तीखी बहस की। धार्मिक भवन और उसमें स्थापित मूर्ति को तोड़े जाने से संबंधित अनुमति पत्र मांगे। स्टेशन के एरिया मैनेजर रविशंकर महतो को रेलमंत्री के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा। विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ता जुलूस लेकर बैनर पोस्टर के साथ जंक्शन पहुंचे थे। रेलवे के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारी करीब आधे घंटे तक वहां जमा रह...