कानपुर, नवम्बर 11 -- चकेरी। जाजमऊ में शनिवार रात स्कूटी टकराने पर हुए विवाद में आरोपितों ने चचेरे भाइयों को मारापीटा। जिसके बाद पीड़ित ने पक्ष ने सपा कार्यकर्ता समेत चार आरोपितों पर मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। जाजमऊ के परदेवनपुरवा निवासी मोहित सिंह के अनुसार शनिवार की रात को वह स्कूटी से सब्जी लेकर अपने चचेरे भाई नीरज के साथ घर लौट रहे थे। तभी गुरुगोविंद सिंह चौक के पास उनकी स्कूटी डिफेंस कालोनी गौशाला निवासी गौरव साहू की स्कूटी से टकरा गई। इसपर आरोपित गौरव ने साथियों के साथ मिलकर मोहित को मारापीटा। इसके बाद पीड़ित पक्ष आरोपित के घर शिकायत करने पहुंचे। जहां बातचीत के बाद मामला शांत हो गया। लेकिन उसके बाद जब मोहित और नीरज वापस लौटने लगे तो आरोपित गौरव साहू, सपा कार्यकर्ता माना यादव, नरेंद्...