मथुरा, फरवरी 6 -- फरह। थाना अंतर्गत गांव जमालपुर के समीप रेलवे ट्रैक पर बुधवार सुबह ट्रेन की चपेट में आने से आगरा के युवक की मौत हो गयी। वह अपनी ससुराल जमालपुर गांव में आया था। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। बताते चलें कि दो दिन पूर्व गांव परखम में बुजर्ग शंकर सरदार (90) का निधन हो गया था। शंकर सरदार की मौत की सूचना पर भूरा (35) निवासी नानक नगर, बोदला रोड, सिकंदरा, आगरा ससुराल आया हुआ था। बुधवार सुबह करीब चार बजे वह शौच के लिये रेलवे लाइन की ओर गया था, तभी ट्रेन की चपेट में आ गया। इसके चलते उसकी मौत हो गयी। इसकी जानकारी होने पर आसपास के लोगों की भीड़ लग गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना मृतक का शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। भूरा की मौत से परिजनों का रोरोकर बुरा हाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...