मथुरा, जुलाई 13 -- पेट्रोल पंप की एनओसी देने के एवज में 50 हजार रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में एंटी करप्शन टीम द्वारा गिरफ्तार वन विभाग में कार्यरत प्रधान लिपिक को शनिवार को एंटी करप्शन कोर्ट मेरठ में पेश किया गया। वहां से उसे जेल भेज दिया गया। वहीं आरोपी प्रधान लिपिक को वन विभाग ने निलंबित कर दिया है। बताते चलें कि शुक्रवार दोपहर एंटी करप्शन टीम प्रभारी निरीक्षक सहवीर सिंह के नेतृत्व में टीम ने वन विभाग के प्रधान लिपिक किशोर चतुर्वेदी को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा था। आरोप था कि पेट्रोल पंप की एनओसी देने के लिए दो लाख रुपये मांगे गये थे। 50 हजार रुपये पहले देने को कहा था। पीड़ित ने एनओसी के लिये प्रधान लिपिक को 50 हजार रुपये दिये, तभी एंटी करप्शन टीम ने प्रधान लिपिक वन विभाग किशोर चतुर्वेदी को गिरफ्तार कर लिया और जमुनापार थाने ...