बस्ती, जून 15 -- पैकोलिया, (बस्ती), हिन्दुस्तान टीम। पैकोलिया थाना क्षेत्र स्थित जीतीपुर में रविवार को भूमि विवाद में 9वीं की छात्रा की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। मनबढ़ों ने छात्रा के माता-पिता और दादी को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को हर्रैया सीएचसी पर भेजवाया जहां से डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दी। पुलिस आक्रोशित ग्रामीणों को मनाने में जुटी है। हालांकि पुलिस में पांच लोगों को हिरासत में लिया है। पैकोलिया थाने के जीतीपुर गांव निवासी अतुल श्रीवास्तव का गांव के ही अमरनाथ वर्मा व उसके सगे भाई दूधनाथ वर्मा से भूमि विवाद चल रहा था। अमरनाथ व दूधनाथ दोनों अतुल के पड़ोसी हैं। विवादित भूमि की शनिवार को पैमाइश हुई थी और निर्णय अतुल श्रीवा...