मुजफ्फरपुर, जून 28 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। विशेष मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान के दौरान गणना प्रपत्र में एक जुलाई, 1987 से पहले जन्मे मतदाताओं को जन्मतिथि व जन्म स्थान संबंधित दस्तावेज देने होंगे। मतदाता पुनरीक्षण का कार्य 25 जून से 26 जुलाई तक चलेगा। इस दौरान बीएलओ प्रत्येक मतदाता के घर पर कम से कम तीन बार जाएंगे। मतदाताओं को दो प्रपत्र उपलब्ध कराए जाएंगे। मतदाता पुनरीक्षण कार्य को लेकर शनिवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बैठक की। इसमें नगर आयुक्त विक्रम विरकर, अपर समाहर्ता राजस्व संजीव कुमार, सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, संबंधित जिला स्तरीय अधिकारीगण तथा वीडियो कांफ्रेंसिंग से सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी जुड़े थे। वृद्ध, बीमार व दिव्यांगों को विशेष सुविधा जिलाधिकारी ने इस अभियान को मिशन मोड में समय ...