पूर्णिया, जुलाई 17 -- पूर्णिया, धीरज। बिहार में खेतिहर जमीन का औसत देश के औसत से काफी कम है। आबादी की बढ़ती बोझ के बीच किसानों की जमीनें लगातार घट रही हैं। खेती योग्य जमीन के मामले में देश का औसत 1.08 हेक्टेयर है, जबकि बिहार में 0.39 हेक्टेयर है। मतलब सूबे में एक किसान के पास सिर्फ 0.39 हेक्टेयर खेती की जमीन है। बिहार के किसान खेतिहर जमीन के मामले में पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश और झारखंड से भी पीछे हैं। एक हेक्टेयर में ढाई एकड़ जमीन होती है। इस लिहाज से देखा जाये तो बिहार के किसानों को पास औसतन एक एकड़ से भी कम जमीन रह गयी है। कृषि जनगणना (एग्रीकल्चर सेंसस) 2015-16 के मुताबिक बिहार में खेतिहर जमीन के मामले में बक्सर जिला सबसे आगे है। बक्सर में एक किसान के पास औसतन 0.72 हेक्टेयर जमीन है। औरंगाबाद जिला दूसरे स्थान पर है। यहां खेतिहर जमीन का ...