मथुरा, अक्टूबर 30 -- थाना अंतर्गत गांव नसीटी निवासी विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी। वह फांसी के फंदे पर झूलती मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर शव कब्जे में कर पोस्टमार्टम को भिजवा दिया। जानकारी के अनुसार गांव नसीटी, मांट निवासी उमेश के साथ सादाबाद के गांव गुथेरा निवासी प्रिया की शादी पिछले साल 12 जुलाई को हुई थी। उमेश नोएडा में निजी कंपनी में जॉब करता था। चार अक्तूबर को उमेश नोएडा में हुए सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया था। वह उपचार कराने के बाद रविवार को ही गांव आया था। सोमवार को उमेश को देखने के लिये उसके ससुर श्यामवीर गांव आये थे। नसीटी से वापस घर जाते समय रास्ते में श्यामवीर का एक्सीडेंट हो गया था। पिता के एक्सीडेंट में घायल होने की जानकारी मिलने पर प्रिया परेशान हो गयी। उसने पिता को देखने जाने की इच...