संतकबीरनगर, जुलाई 18 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। महुली क्षेत्र के ग्राम नगुआ निवासी दलित रामकिशुन की मंगलवार को पुलिस अभिरक्षा में हुई मौत का कारण स्पष्ट नहीं है। इसका खुलासा राम किशुन के पोस्टमार्टम की आई रिपोर्ट में हुआ है। वारंटी राम किशुन की पुलिस अभिरक्षा में आने के बाद संदिग्ध परिस्थितियों में हालत बिगड़ने के बाद मौत हुई थी। ग्राम नगुआ निवासी दलित राम किशुन वर्ष 2011 में हुए एक मारपीट मामले में नामजद आरोपी बनाए गए थे। इस मामले में कुछ दिन पूर्व न्यायालय द्वारा राम किशुन के खिलाफ वारंट जारी हुआ। परिजनों के अनुसार मंगलवार को पुलिस चौकी शनिचरा बाबू में तैनात पुलिस कर्मी उसके घर पहुंचे। घर में घुसकर जबदस्ती बीमार राम किशुन को बाइक से लेकर चौकी गए। पुलिस ज्यादती से राम किशुन की सन्दिग्ध परिस्थितियों में तबियत बिगड़ गई। पुलिस स्थानीय ति...