पटना, दिसम्बर 6 -- पटना सहित 20 शहरों की हवा शनिवार को प्रदूषित रही। इनमें आठ शहरों में हवा संतोषजनक श्रेणी में पाई गई, जबकि 14 शहरों में मध्यम स्तर का प्रदूषण रहा। सासाराम में वायु गुणवत्ता सूचकांक 174 दर्ज किया गया। पटना का एक्यूआई शनिवार को 139 रहा। समनपुरा में सर्वाधिक 186 एक्यूआई रिकॉर्ड हुआ। गांधी मैदान और तारामंडल के आसपास की हवा शनिवार को मध्यम श्रेणी की रही। विशेषज्ञों के अनुसार ठंड की बढ़ोतरी के साथ हवाओं की गति धीमी होती जाएगी। ऐसे में प्रदूषण की स्थिति में और बढ़ोतरी होगी। इधर, नगर निगम प्रशासन की ओर से राजधानी की प्रमुख सड़कों पर पानी का छिड़काव बढ़ाया गया है। गांधी मैदान और समनपुरा की ओर प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए वाटर स्प्रिंकलर मशीनों से छिड़काव भी बढ़ाया गया है। शनिवार को जिन शहरों में संतोषजनक श्रेणी में प्रदूषण की स...