मथुरा, सितम्बर 6 -- गुरुवार को दो गेस्टहाउसों में 11 युवतियों और गेस्टहाउस संचालक तथा एक अन्य पकड़े जाने के मामले में कोतवाली क्षेत्र की जांच पुलिस उपाधीक्षक सुरक्षा हरीश सिंह भदौरिया व थाना हाईवे की जांच सीओ केजेएस प्रीतम पाल सिंह को सौंपी गई है। इसके अलावा जांच के दौरान होटल मालिक और पार्टनर समेत तीन लोगों के नाम भी मुकदमे में बढ़ाए गए हैं। पुलिस के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के सौंख रोड स्थित गेस्ट हाउस का मालिक पार्टनरशिप में देह व्यापार का धंधा चला रहा था। देह व्यापार में लिप्त महिलाओं को कमीशन दिया जाता था। पुलिस ने गेस्ट हाउस मालिक के बेटे और एक दलाल को पहले ही गिरफ्तार कर लिया, जबकि हाईवे के भरतपुर रोड स्थित देव रेजीडेंसी के संचालक जीतू की धड़पकड़ के लिए दविश दी जा रहीं है। कोतवाल देवपाल सिंह पुंडीर ने बताया कि कृष्णानगर निवासी होटल स...