मथुरा, जुलाई 19 -- चार बिजलीघर सहित करीब 130 करोड़ के बिजली कार्यों का लोकार्पण प्रदेश के ऊर्जा मंत्री शनिवार को करेंगे। ऊर्जा मंत्री के प्रस्तावित कार्यकम को लेकर चीफ इंजीनियर ने पागल बाबा बिजलीघर का निरीक्षण कर अधीनस्थों के साथ बैठक की। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा वृंदावन में आयोजित कार्यक्रम में पागल बाबा बिजलीघर का लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही गणेशरा, औरंगाबाद रूरल एवं अरबन बिजलीघर एवं पूर्व में बिजनेस प्लान में कराए गए करीब 1573 बिजली कार्यों का लोकार्पण होगा। इसमें बिजलीघरों एवं ट्रांसफार्मरों की क्षमतावृद्धि, 33केवी एवं 11केवी की लाइन आदि कार्य शामिल हैं। ऊर्जा मंत्री के कार्यक्रम को लेकर चीफ इंजीनियर राजीव गर्ग ने एसई देहा विजय मोहन खेड़ा एवं अन्य अधिकारियों के साथ पागल बाबा बिजलीघर का निरीक्षण किया और कार्य की प्रगति जानी। इ...