कानपुर, नवम्बर 15 -- सरसौल। महाराजपुर के करबिगवां ओवर ब्रिज में शनिवार को अचानक चलती बाइक में आग लग गई। जिससे बाइक सवार दो युवक बाल बाल बच गये। वहीं बाइक आग की चपेट में आने से पूरी तरह से जग गई। स्थानीय लोगो ने पानी डालकर आग पर किसी तरह से काबू पाया। वहीं पर घटना से हड़कंप मच गया। फतेहपुर के रूसी गांव निवासी जीतू पासवान ने बताया शनिवार शाम काे वह अपने एक दोस्त के साथ शहर से मजदूरी कर घर लौट रहे थे। तभी करबिगवा ओवर ब्रिज में गाड़ी बंद हो गई फिर स्टार्ट किया तो अचानक शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। देखते ही देखते ने आग ने पूरी तरह से बाइक को अपनी चपेट में ले लिया और ओवर ब्रिज पर धूं धूंकर बाइक जलने लगी। वहीं आग लगने से हड़कंप मच गया। वाहन सवार बचकर रास्ते से निकल रहे थे। कई वाहन सवार तो मौके पर ही रुक गये। वहीं स्थानीय लोगों ने किसी तरह से प...