भागलपुर, जून 29 -- नाथनगर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नगर निगम के वार्ड 10 में शनिवार को हुए उपचुनाव में 39.62 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया। इसमें कुल 3125 वोटरों ने ईवीएम को दबाया। इनमें 1675 पुरुष और 1450 महिला वोटर शामिल रहे। एसडीओ विकास कुमार ने बताया कि 41.66 प्रतिशत पुरुष और 37.19 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने वोट डाले। मैदान में दो महिला समेत तीन प्रत्याशी खड़े थे। ईवीएम को कड़ी सुरक्षा में स्ट्रांग रूम में रखा गया है। सोमवार को सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी। सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ और शाम 5 बजे तक चला। इस दौरान सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे। मतदान अवधि समाप्त होने के बाद दंडाधिकारी की मौजूदगी में ईवीएम को सीलकर ले जाया गया। इसको लेकर चार मतदान केंद्रों पर बनाए गए कुल आठ बूथों में 3,125 मतदाताओं ने अपने-अपने चहेते प्...