मुरादाबाद, मई 16 -- साहित्यकार एवं संगीतज्ञ पंडित मदन मोहन व्यास की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में साहित्यिक मुरादाबाद द्वारा 23 मई को उनकी स्मृति में सम्मान समारोह व विचार गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। साहित्यिक मुरादाबाद के संस्थापक डॉ. मनोज रस्तोगी ने बताया कि कार्यक्रम में स्मृतिशेष पंडित मदन मोहन व्यास के व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा होगी। उनके गीतों का सस्वर पाठ होगा। इस दौरान साहित्यकार राम अवतार रस्तोगी शरणागत को पंडित मदन मोहन व्यास स्मृति सम्मान से सम्मानित करने के संग उनकी पुस्तक श्री हरि वंदना का लोकार्पण भी किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...