उन्नाव, अक्टूबर 29 -- उन्नाव। स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और वाइल्डलाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो (डब्ल्यूसीसीबी) की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को 25 जिंदा और 100 मृत तीतरों के साथ गिरफ्तार किया। टीम को अवैध वन्यजीव तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी। वन रेंज बीट प्रभारी नीलू यादव के मुताबिक, एसटीएफ लखनऊ व वन्य जीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो (डब्ल्यूसीसीबी) के उच्च अधिकारियों से सूचना मिली कि आईबीपी पेट्रोल टंकी के पास सिल्वर कलर की बाइक से सवार अवैध वस्तु लेकर जा रहा है। टंकी के पास रेलवे स्टेशन की तरफ एसटीएफ और डब्ल्यूसीसीबी टीम के साथ घेराबंदी की गई। बाइक सवार सदर कोतवाली क्षेत्र के तालिब सराय निवासी सगीर पुत्र इदरीस को रोका गया। उसके पास दो झोले बरामद हुए। एक झोले में 25 जीवित तीतर और दूसरे में 100 मृत मिले। आरोपित के खिलाफ सदर क...