अलीगढ़, मार्च 6 -- संशोधित: 470 शराब दुकानों का ई-लॉटरी से हुआ आवंटन, एक देशी शराब की नहीं हुई लॉटरी -एक दुकान के आवेदन को एनआईसी के सॉफ्टवेयर से 10 हजार बार घुमाया गया -कड़े सुरक्षा प्रबंध के बीच कृष्णांजलि नाट्यशाला में हुई है लॉटरी, प्रेक्षक रहे मौजूद फोटो- अलीगढ़। वरिष्ठ संवाददाता। नई आबकारी नीति के तहत जिले की शराब, भांग दुकानों व मॉडल शॉप के लिए गुरूवार को प्रथम चरण की लॉटरी कृष्णांजलि नाट्यशाला में हुई। जिले की कुल 470 दुकानों का आवंटन ई-लॉटरी के जरिए किया गया। सिर्फ एक देशी शराब दुकान कयामपुर मोड का आवंटन नहीं हो सका। नुमाइश ग्राउंड स्थित कृष्णांजलि नाट्यशाला में कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 10 बजे से वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए शराब दुकानों की ई-लॉटरी की प्रक्रिया शुरू की गई। ई-लॉटरी के लिए प्रत्येक जनपद में प्रेक्षक भी भेजे गई थी। प...