जामताड़ा, सितम्बर 27 -- संशोधित: सितंबर माह में हुई जिले की उपलब्धियों को बताया जामताड़ा, प्रतिनिधि। समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को डीसी रवि आनंद और एसपी राजकुमार मेहता ने संयुक्त प्रेस वार्ता का आयोजन किया। जिसमें सितंबर महीने में हुई जिला की उपलब्धि एवं कार्रवाई से अवगत कराया। डीसी ने बताया कि मुख्यमंत्री मईंया सम्मान योजना अंतर्गत माह सितंबर तक का दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर डीबीटी के माध्यम से 15 लाख 2 हजार 536 लाभुकों को प्रति लाभुक 2500 रुपए की दर से कुल 38 करोड़ 13 लाख 40 हजार रुपए का भुगतान किया गया है। इसी प्रकार मुख्यमंत्री सर्वजन पेंशन योजना के 100725 लाभुकों को 1000 प्रति लाभुक की दर से कुल 10 करोड़ 7 लाख 25 हजार रुपए का भुगतान किया गया है। केंद्र प्रायोजित पेंशन योजना के 39574 लाभुकों को प्रति लाभुक 1000 की दर से 3 करोड़ 95 ल...