सासाराम, सितम्बर 15 -- संझौली, एक संवाददाता। सोमवार की शाम संझौली प्रखंड के सोनी गांव के समीप आरा-सासाराम मुख्य पथ पर सड़क जाम कर आक्रोशित ग्रामीणों ने 60 वर्षीय लोकनाथ सिंह का शव सड़क पर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। ज्ञात हो कि पिछले सोमवार को सोनी गांव में आपसी वर्चस्व को लेकर दो परिवारों के बीच हिंसक झड़प हुई थी। लाठी-डंडे से हुई इस मारपीट में लोकनाथ सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें इलाज के लिए वाराणसी ले जाया गया था। जहां सोमवार को उनकी मौत हो गई। मृतक का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन व गांव के लोग शव को लेकर सोमवार की शाम मुख्य सड़क पर पहुंच गए और शव को बीच सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। प्रदर्शनकारी आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। साथ हीं मौके पर एसपी को बुलाने की जिद पर अड़े थे। स्थानीय पुलिस ने प्रदर्शनकारियों क...