जामताड़ा, मई 12 -- संशोधित: विधिक जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन नारायणपुर। प्रतिनिधि नारायणपुर प्रखंड के कोरीडीह पंचायत स्थित गांव बथानबाड़ी एवं कारीटांड़ में रविवार को विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन हुआ। यह शिविर जिला विधिक सेवा प्राधिकारी जामताड़ा सचिव पवन कुमार के मार्गदर्शन में आयोजित हुआ। मौके पर प्राधिकार के पैरा लीगल वॉलेटियर मोहम्मद महफूज आलम और शहादत अली मुख्य रूप से मौजूद थे। इस दौरान शिविर में काफी संख्या में महिला पुरुष एवं बच्चों ने भाग लिया। यह शिविर लोगों को कानून के बारे में जागरूक करने और उनकी कानूनी अधिकारों के बारे में अवगत कराने के उद्वेश्य से किया गया। पीएलवी महफूज आलम ने उपस्थित लोगों को जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से मिलने वाली नि:शुल्क कानूनी सहायता से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारी दिया। साथ में मनरेगा योजना,पेंशन ...