कन्नौज, दिसम्बर 31 -- गुरसहायगंज। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भीषण सर्दी के बाद भी ओपीडी में मरीजों की भीड़ लग रही है। हर रोज तकरीबन 200 मरीज आ रहे हैं। सर्दी में जुकाम बुखार के साथ ही खुजली व स्किन की अन्य तरह की बीमारियों के मरीज भी आ रहे हैं। घने कोहरा व सर्दी के बावजूद अस्पताल में सुबह होते ही मरीजों के आने का सिलसिला शुरू हो जाता है। सर्दी में कई तरह की बीमारियां बढ़ रही है। यहां तक कि बच्चे भी बीमार पड़ रहे हैं। डॉ नीरज कुमार का कहना है कि सर्दी में जुखाम, बुखार के मरीज ज्यादा आ रहे हैं। जिसमें बच्चों की संख्या भी शामिल है। तकरीबन 200 मरीज प्रतिदिन आते हैं। जिन्हें दवा के साथ ही इलाज दिया जा रहा है। उन्होंने खास कर बुजुर्ग व बच्चों को सर्दी से बचाव की सलाह दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...