नई दिल्ली, मई 25 -- - विशेषज्ञों ने माना कि वर्ष 2027 तक भारत के दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में कई सकारात्मक संकेत - पर्याप्त विदेशी मुद्रा भंडार,राजकोषीय घाटे में कमी, बैंकिंग क्षेत्र की स्थिरता और भविष्य में होने वाले व्यापार समझौते से बढ़ी संभावना नई दिल्ली। विशेष संवाददाता भारत जापान को पीछे छोड़कर दुनिया की चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था बना गया है। नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीवी आर सुब्रह्मण्यम ने कहा कि यह हमारी नहीं, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के आंकड़े हैं। इस बीच भारत के भविष्य में भी तेजी से आर्थिक विकास करने की कई बड़ी संभावनाएं दिखाई देती है। विशेषज्ञों का मानना है कि अगर भारत में निवेश के अनुकूल माहौल निरंतर बना रहा और अमेरिका, यूके और ईयू के साथ द्विपक्षीय व मुक्त व्यापार जैसे समझौते जल्द हो जा...