गुड़गांव, अक्टूबर 24 -- गुरुग्राम। दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना (डीडीएलएलवाई) के लिए गुरुग्राम में 20 हजार से अधिक महिलाओं ने पंजीकरण कराया है। अब इन महिलाओं को बैंक खाते में एक नवंबर से 2100 रुपये प्रति माह सीधे भेजे जाएंगे। डीसी अजय कुमार ने शुक्रवार को लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिले में ग्राम सचिवों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और आशा वर्करों की मदद से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिन परिवारों की वार्षिक आय एक लाख रुपये तक है, उनकी महिलाओं को 2100 रुपये प्रति माह सीधे बैंक खाते में दिए जाएंगे। उन्होंने जिले में योजना की पात्र महिलाओं का पंजीकरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। यह योजना महिलाओं को आर्थिक आत्मनिर्भरता की दिशा में सशक्त बनाने की सरकार की महत्वपूर्ण पहल है। क...